Current Affair 10-Dec-2018
Q: गोल्फ में एशियाई टूर आर्डर ऑफ़ मेरिट को जीतने वाला सबसे छोटा भारतीय बनाने का गौरव किसने हासिल किया?
उत्तर : शुभंकर शर्मा
Q: किस देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में टेल्कम पाउडर का उपयोग के खिलाफ चेतावनी दी की इसके प्रयोग से फेफड़ो को नुकसान पहुँचता है?
उत्तर : कनाडा
Q: किस राज्य सरकार ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है?
उत्तर : तमिलनाडु
Q: निम्नलिखित में से किस वर्ष में क्षेत्रीय सहयोग (सार्क) के लिए दक्षिण एशियाई संघ की स्थापना की गई थी?
उत्तर : 1985
Q: 34वां सार्क चार्टर दिवस 2018 को निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया गया?
उत्तर : 08 दिसंबर
Q: निम्नलिखित प्रतिभागियों में से किसे मिस वर्ल्ड 2018 के रूप में ताज पहनाया गया है?
उत्तर : वैनेसा पोंस डी लियोन, मेक्सिको
Q: हाल ही में किस राज्य ने ग्रामीण कायाकल्प और कृषि व्यापर के लिए SMART पहल को आरम्भ किया?
उत्तर : महाराष्ट्र
Q: 2017 में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के मामले में भारत कौन स्थान था?
उत्तर : चौथा
Q: विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 5 दिसम्बर
Q: ओपेक का मुख्यालय कहाँ हैं?
उत्तर : वियना
Q: 7 दिसंबर 2018 को आयोजित बैठक में निम्नलिखित में से कौन सा समूह तेल उत्पादन में सबसे बड़ी कटौती करने पर सहमत हुआ?
उत्तर : ओपेक
Back Next
0 Comments:
Post a Comment