21 January 2023 Current affairs in Hindi January
1. छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के बाद किस राज्य ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
2. खबरों में रहा FPGA किस उद्योग से जुड़ा है?
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक्स
3. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने ‘साइबर कांग्रेस पहल’ (Cyber Congress Initiative) लांच की है?
उत्तर – तेलंगाना
4. भारत का पहला 3x प्लेटफॉर्म विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) किस राज्य में स्थापित किया गया है?
उत्तर – कर्नाटक
5. दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का क्या नाम है, जिसे प्रधानमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया?
उत्तर – एमवी गंगा विलास
Get REET Current Affairs in Hindi
6. सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में किस राज्य की महिलाओं को आयकर से छूट देने से इनकार करने वाले आयकर के प्रावधान को रद्द कर दिया है?
उत्तर – सिक्किम
7. किस संस्था ने ‘Survival of the Richest’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर – ऑक्सफैम इंटरनेशनल
8. खबरों में रही बक्सवाहा खदान (Buxwaha Mine) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
9. ‘वरुण’ भारत और किस देश के बीच एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है?
उत्तर – फ्रांस
10. विश्व आर्थिक फोरम 2023 की बैठक की थीम क्या है?
उत्तर – Cooperation in a Fragmented World
Next
0 Comments:
Post a Comment