खम्बा घणी सबको,
आज की पोस्ट में हम राजस्थान राज्य के जिलों में चल रहे प्रमुख अभियानो (Campaign) के बारे जानेंगे
चलो शुरू करते है :-
1. प्रकाश अभियान (नागोर)
इस अभियान की शुरुआत नागौर जिला प्रशासन व बाल कल्याण समिति ने की है।
उद्देश्य - स्कूली बच्चों की शिक्षा,देखरेख ,सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एक ही मंच(पोर्टल) पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराना
2. सवस्थ बेटी अभियान (अलवर)
इस अभियान की शुरआत राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने 24 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अलवर जिले के बानसूर में 'स्वच्छ बेटी अभियान' का शुभारंभ किया।
उद्देश्य - बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना
3. नन्हें हाथ कलम के साथ अभियान (जयपूर)
इस अभियान की शुरआत राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुयी है.
उद्देश्य - इसका उद्देश्य बालश्रम, बाल पलायन व बाल तस्करी को रोकने, ड्रॉप आउट बच्चों तथा प्राइमरी शिक्षा से वंचित बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है.
4. आंचल अभियान (करौली)
इस अभियान की शुरआत राजस्थान में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए करोली में की गयी है.
उद्देश्य - गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करके मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना
5. मिशन सुरक्षित बचपन अभियान (बूंदी)
इस अभियान की शुरआत राजस्थान के बूंदी जिले की पुलिस प्रशासन विभाग द्वारा की गयी है। इसकी शुरआत बूंदी जिले के देलूंदा गांव से हुयी है।
उद्देश्य - बच्चियों से दुष्कर्म व छेड़छाड़ तथा बच्चियों से हैवानियत की घटनाओं की रोकथाम लाना
6. मुंह बंद रखो अभियान (जोधपुर)
इस अभियान की शुरआत राजस्थान के अजमेर जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध को करने की लिए बैंक और पुलिस के सहभगिता से शरुआत हुयी
7. शक्ति अभियान (बीकानेर)
इस अभियान की शुरआत राजस्थान के बीकानेर जिले में बेटियों के प्रति लोगो की सोच को बदलना
उद्देश्य - बेटियों को आगे बढ़ने के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाने तथा लोगो के सोच में बदलाव लाना
8. मेरी पुलिस मेरी दोस्त अभियान (डूंगरपुर)
इस अभियान की शुरआत राजस्थान के डुंगरपुर जिले की पुलिस प्रशासन दवारा की गयी है
उद्देश्य - पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में बच्चो और जवानो में जागरूकता लाना
0 Comments:
Post a Comment