Wednesday, August 24, 2022

5 August 2022 Current Affairs In Hindi

 


1. ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है?

उत्तर – 1 अगस्त


2. आयकर विभाग के TIN 2.0 प्लेटफॉर्म पर अपने पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म को सूचीबद्ध करने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा है?

उत्तर – फेडरल बैंक


3. वेदान्थंगल पक्षी अभ्यारण्य और कुंथनकुल पक्षी अभयारण्य, जिन्हें रामसर स्थल घोषित किया गया था, किस राज्य में स्थित हैं?

उत्तर – तमिलनाडु


4. किस राज्य ने छात्रों के सीखने के परिणाम को बढ़ाने के लिए नीति आयोग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर – अरुणाचल प्रदेश


5. कौन सा देश 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता कर रहा है?

उत्तर – भारत

Back 

Next 

0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM