Tuesday, August 2, 2022

26 July 2022 Current Affairs In Hindi

 



1. ‘राष्ट्रीय ध्वज दिवस’ (National Flag Day) भारत में किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर – 22 जुलाई


2. किस देश ने ‘वेंटियन’ (Wentian) नामक अपना अंतरिक्ष स्टेशन मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च किया?

उत्तर – चीन


3. भारत ने किस देश के साथ चीता को फिर से पेश करने और वन्यजीव संरक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

उत्तर – नामीबिया


4. ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ के लाभार्थी कौन हैं?

उत्तर – वरिष्ठ नागरिक


5. एशियाई विकास बैंक (ADB) के  अनुमान के अनुसार, 2022-23 के लिए भारत के विकास का अनुमान क्या है?

उत्तर – 7.2%


6. कौन सा राज्य ‘फैमिली डॉक्टर’ पायलट प्रोजेक्ट से जुड़ा है?

उत्तर – आंध्र प्रदेश


7.  NASSCOM द्वारा स्थापित ‘डिजिवाणी कॉल सेंटर’ (DigiVaani Call Center) को कौन सी टेक कंपनी फंड करती है?

त्तर – गूगल


8. पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट (Pallikaranai Marsh Reserve Forest) और पिचवरम मैंग्रोव (Pichavaram Mangrove), जिन्हें ‘रामसर साइट’ के रूप में नामित किया गया है, किस राज्य में स्थित हैं?

उत्तर – तमिलनाडु


Back 

Next 

0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM