1. किस भारतीय राज्य ने ‘नारी को नमन’ नाम से एक नई योजना शुरू की है?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
2. बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) को रीप्लेस के लिए किस नए निकाय को मंजूरी दी गई है?
उत्तर – Financial Services Institution Bureau (FSIB)
3. जून 2022 में कुल GST राजस्व कितना एकत्र किया गया है?
उत्तर – 1.45 लाख करोड़ रुपये
4. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर – टी. राजा कुमार
5. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘SDG National Indicator Framework (NIF) Progress Report, 2022’ जारी की?
उत्तर- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
6. बाशी चैनल (Bashi Channel), जो ख़बरों में था, प्रशांत महासागर में किस जलडमरूमध्य का हिस्सा है?
उत्तर – लूजोन जलडमरूमध्य
7. मानव शरीर का कौन सा ऊतक/अंग माइलोडिसप्लास्टिक सिंड्रोम से प्रभावित होता है?
उत्तर – रक्त कोशिकाएं
8. रूसी एन्क्लेव कलिनिनग्राद, जो खबरों में था, किस समुद्र में स्थित है?
उत्तर – बाल्टिक सागर
9. ओशिनिक्स सिटी (Oceanix City) नामक एक तैरता हुआ शहर किस देश में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
10. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की निपुण परियोजना (NIPUN Project) के कार्यान्वयन के लिए कौन सा निकाय जिम्मेदार है?
उत्तर – राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
Next
0 Comments:
Post a Comment