1. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ घोषित की गई ‘सोरारई पोट्रु’ (Soorarai Pottru) किस भाषा में हैं?
उत्तर – तमिल
2. IMF के हालिया अपडेट (जुलाई 2022) के अनुसार, 2022-23 के लिए भारत का विकास पूर्वानुमान कितना है?
उत्तर – 7.4%
3. भारत को किस वर्ष ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया है?
उत्तर – 2025
4. सर विंस्टन चर्चिल लीडरशिप अवार्ड (Sir Winston Churchill Leadership Award) किस नेता को प्रदान किया गया?
उत्तर – वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की
5. किस राज्य ने सभी महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए तेलंगाना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर – राजस्थान
0 Comments:
Post a Comment