1. नीति आयोग के इंडिया इनोवेशन इंडेक्स (2021) में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
उत्तर – कर्नाटक
2. क्षमता निर्माण आयोग (CBC) ने किन संस्थानों के लिए राष्ट्रीय मानकों (NSCSTI) का एक सेट विकसित किया है?
उत्तर – सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान
3. खबरों में रही ‘बंठिया आयोग’ (Banthia Commission) की रिपोर्ट किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – स्थानीय निकायों में आरक्षण
4. भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर – द्रौपदी मुर्मू
5. प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस’ (International Moon Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 20 जुलाई
Next
0 Comments:
Post a Comment