Wednesday, March 23, 2022

Hindi Current Affairs 09 March 2022

 


1.  खबरों में रहा ‘ट्रेलिस स्ट्रक्चर’ (Trellis structure) किस सेक्टर से जुड़ा है?

उत्तर – कृषि


2.  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गई ‘UPI123Pay’ सुविधा के लक्षित लाभार्थी कौन हैं?

उत्तर – फीचर फोन उपयोगकर्ता


3. किस भारतीय शहर ने ‘जलवायु कार्य योजना’ (Climate Action Plan) जारी की और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए 30 वर्षीय रोडमैप निर्धारित किया?

उत्तर – मुंबई


4.  खबरों में रहा ‘जिनेवा कन्वेंशन’ (Geneva Conventions) किस क्षेत्र से संबंधित है?

उत्तर – युद्ध के दौरान लड़ाकू व्यवहार के नियम


5. सफेद रंग के ‘मेनहिर’ (Menhir) के नाम से जाना जाने वाला लौह-युग का पत्थर किस भारतीय राज्य में खोजा गया है?

उत्तर – तेलंगाना



0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM