1. ‘SLINEX’ भारत और किस देश के बीच एक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है?
उत्तर – श्रीलंका
2. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्वदेश दर्शन पुरस्कार’ का गठन किया है?
उत्तर – पर्यटन मंत्रालय
3. IIT रुड़की द्वारा किस संस्थान के साथ मिलकर ‘रुड़की वाटर कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया है?
उत्तर – राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान
4. सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड से प्रभावित बच्चों की संख्या कितनी है?
उत्तर – 1.54 लाख
5. किस देश को ‘Financial Action Task Force’ की ग्रे लिस्ट में जोड़ा गया है?
उत्तर – यूएई
0 Comments:
Post a Comment