Friday, February 4, 2022

Hindi Current Affairs 24 January 2022

 



1. किस केंद्रीय मंत्रालय ने “कोयला दर्पण” पोर्टल लॉन्च किया?

उत्तर – कोयला मंत्रालय



2. किस देश ने ‘बाघ संरक्षण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ (Asia Ministerial Conference on Tiger Conservation) का आयोजन किया है?

उत्तर – मलेशिया


3. आयशा मलिक किस देश के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश बनीं?

उत्तर – पाकिस्तान


4. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘होलोकॉस्ट इनकार’ (Holocaust Denial) की निंदा करते हुए किस देश द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को मंजूरी दी?

उत्तर – इजरायल


5. किस राज्य सरकार ने यूरोपीय शहरों की तर्ज पर ‘सड़कों का सौंदर्यीकरण’ परियोजना शुरू की है?

उत्तर – दिल्ली


Back 

Next 

0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM