1. भारत ने किस देश के साथ, ‘नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप’ पर सहमती व्यक्त की है?
उत्तर – फ्रांस
2. ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ (National Science Day) से पहले सप्ताह भर चलने वाले नए स्मरणोत्सव का नाम क्या है?
उत्तर – विज्ञान सर्वत्र पूज्यते
3. 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष पर है?
उत्तर – नॉर्वे
4. ‘CEPI’ ने कोविड वैक्सीन विकसित करने के लिए किस भारतीय फार्मा कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है?
उत्तर – पैनेशिया बायोटेक
5. कौन सा क्षेत्र तीन तूफानों- यूनिस, फ्रैंकलिन और डडले से प्रभावित हुआ है?
उत्तर – यूरोप
0 Comments:
Post a Comment