1. टर्किश एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी (Ilker Ayci) को किस भारतीय एयरलाइंस के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एयर इंडिया
2. ‘मेदाराम जातरा’ (Medaram Jatara) भारत के किस राज्य में मनाया जाने वाला मेला है?
उत्तर – तेलंगाना
3. बजरी का कानूनी रूप से खनन किस राज्य में शुरू किया गया है?
उत्तर – राजस्थान
4. किस केंद्रीय मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में ‘न्यू फ्रंटियर्स’ (New Frontiers) कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर – नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
5. राष्ट्रीय नदी लिंकिंग नीति (national river interlinking policy) के तहत स्थापित पहला संस्थान कौन सा है?
उत्तर – केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण
0 Comments:
Post a Comment