1. ‘शक्ति आपराधिक कानून विधेयक’ (Shakti Criminal Laws Bill) किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर – महाराष्ट्र
2. पर्यावरण मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2009 और 2019 के दौरान किस राज्य में बिजली की चपेट में आने से हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं?
उत्तर – ओडिशा
3. सिल्वरलाइन, एक सेमी हाई-स्पीड रेलवे परियोजना किस राज्य में बनाई जा रही है?
उत्तर – केरल
4. खबरों में रही Paxlovid किस बीमारी के खिलाफ पहली गोली (pill) है?
उत्तर – COVID-19
5. गुजरात के मुख्यमंत्री ने किस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट का गुजराती संस्करण लॉन्च किया?
उत्तर – कू
0 Comments:
Post a Comment