Thursday, January 13, 2022

Hindi Current Affairs 11 January 2022

 

Hindi Current Affairs: 11 January 2022




1. ”एबिलिम्पिक्स” (Abilympics) दिव्यांग व्यक्तियों के लिए किस क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताएं हैं?

उत्तर – कौशल प्रदर्शन


2 संजय झील किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित एक आर्द्रभूमि (wetland) है?

उत्तर – नई दिल्ली


3. ‘हैदराबाद डिक्लेरेशन’ (Hyderabad Declaration), किससे संबंधित है?

उत्तर – ई-गवर्नेंस



4. विशेष सुरक्षा समूह अधिनियम, 1988 ………… को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पारित किया गया था।

उत्तर – प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री



5. ‘सी ड्रैगन 22’ (Sea Dragon 22) सैन्य अभ्यास में देशों का कौन सा समूह भाग लेता है?

उत्तर – इंडो-पैसिफिक देश


Back 

Next 

1 comment:

JOIN US ON TELEGRAM