Hindi Current Affairs: 15 December 2021
Q 1. कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल ने किस भारतीय पत्रकार को 2022 के पूर्व छात्र पुरस्कार विजेताओं (alumni award winners) के रूप में नामित किया है?
उत्तर – मालिनी पार्थसारथी
Q 2. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के पैनल ने किस देश से चीनी क्षेत्र में अपनी सब्सिडी वापस लेने के लिए कहा है?
उत्तर – भारत
Q 3. खबरों में रही ‘मनोहरी गोल्ड टी’ का संबंध किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से है?
उत्तर – असम
Q 4. किस देश ने आठवें हिंद महासागर संवाद (Indian Ocean Dialogue) की मेजबानी की?
उत्तर – भारत
Q 5. कैबिनेट ने किस देश के साथ आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर एक संधि को मंजूरी दी?
उत्तर – पोलैंड
0 Comments:
Post a Comment