Hindi Current Affairs: 28 November 2021
1. पाकिस्तान ने भारत को किस देश में 50,000 टन गेहूं और जीवन रक्षक दवाओं के परिवहन की अनुमति दी है?
उत्तर – अफगानिस्तान
2. उस योजना का क्या नाम है, जो सभी NFSA लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त प्रदान करती है?
उत्तर – PM–GKAY
3. “मैग्डेलेना एंडरसन” (Magdalena Andersson) किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, जिन्होंने 12 घंटे से भी कम समय में इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर – स्वीडन
4. चौथी स्टेल्थ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी कौन सी है जिसे हाल ही में प्रोजेक्ट 75 के तहत भारतीय नौसेना में शामिल किया गया?
उत्तर – आईएनएस वेला
5. राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के अनुसार, 2019-2021 में देश में 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाएं हैं?
उत्तर – 1020
0 Comments:
Post a Comment