Hindi Current Affairs: 24 November 2021
Q1. किस देश ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ परमाणु पनडुब्बी गठबंधन में महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
Q2. ‘DEAFinitely Leading the Way’, जिसने ABU – UNESCO Peace Media Awards 2021 जीता, किस मीडिया कंपनी का कार्यक्रम है?
उत्तर – दूरदर्शन
Q3. खबरों में रहा ‘जिज्ञासा कार्यक्रम’ किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – विज्ञान और प्रौद्योगिकी
Q4. कनक दास, 15वीं शताब्दी के कवि और संत किस राज्य के समाज सुधारक थे?
उत्तर – कर्नाटक
Q5. व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (Personal Data Protection) विधेयक 2019 पर संयुक्त संसदीय समिति के प्रमुख कौन हैं?
उत्तर – पीपी चौधरी
0 Comments:
Post a Comment