हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 OCTOBER 2021
Q1. “Our Future is at Hand – Let’s Move Forward Together” 15 अक्टूबर को मनाये जाने वाले किस विशेष दिवस की थीम है?
उत्तर – ग्लोबल हैंडवाशिंग डे
Q2. ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किस शहर में स्थित नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में किया गया है?
उत्तर – विशाखापत्तनम
Q3. कौन सा देश उष्णकटिबंधीय तूफान कोम्पासु की चपेट में आया?
उत्तर – फिलीपींस
Q4. अभिनेता विलियम शैटनर (William Shatner), जो अंतरिक्ष में जाने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने, ने किस एजेंसी के रॉकेट पर यात्रा की?
उत्तर – ब्लू ओरिजिन
Q5. ‘विश्व दृष्टि दिवस 2021’ (World Sight Day) की थीम क्या है?
उत्तर – Love Your Eyes
0 Comments:
Post a Comment