हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 25 JULY, 2021
1- 22-23 जुलाई 2021 को G20 पर्यावरण और ऊर्जा मंत्रियों ने वार्ता कहाँ की?
उत्तर : नेपल्स
2- ARMEX-21_______ का एक आर्मी स्कीइंग अभियान है।
उत्तर : भारत
3- ब्रिटिश उच्चायुक्त से अलेक्जेंडर डेलरिम्पल (Alexander Dalrymple) पुरस्कार किसे मिला है?
उत्तर : वाइस एडमिरल विनय बधवार
4- विश्व मस्तिष्क दिवस (World Brain Day) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर : 22 जुलाई
5- जल में डूबने की रोकथाम पर WHO की पहली क्षेत्रीय स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जल में डूबने से होने वाली सभी वैश्विक मौतों में से लगभग दो-तिहाई ______ में होती हैं।
उत्तर : एशिया प्रशांत क्षेत्र
6- 2021 में 161वां आयकर दिवस किस तिथि को मनाया गया?
उत्तर : 24 जुलाई
7- मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Max Bupa Health Insurance) खुद को _______ के रूप में रिब्रांड करता है।
उत्तर : निवा बूपा स्वास्थ्य बीमा
8- अकामाई टेक्नोलॉजीज, इंक (Akamai Technologies, Inc.) एक वैश्विक कंटेंट वितरण नेटवर्क है जिसका मुख्यालय ________ में है?
उत्तर : मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका
9- 2020-21 के लिए AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर के रूप में किसे नामित किया गया है?
उत्तर : बाला देवी और संदेश झिंगन
10- 2021 में आषाढ़ पूर्णिमा-धम्म चक्र दिवस (Ashadha Purnima-Dhamma Chakra Day) किस तिथि को मनाया गया?
उत्तर : 24 जुलाई
0 Comments:
Post a Comment