हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 20 JULY, 2021
1- सरकार ने किस भारतीय शहर में 'भारतीय विरासत संस्थान' स्थापित करने का निर्णय लिया है?
उत्तर : नोएडा
2- NBDriver (नेबहुड ड्राइवर) नामक AI उपकरण किस संस्थान ने विकसित किया है?
उत्तर : आईआईटी मद्रास
3- MOON WOBBLE को सबसे अच्छी तरह परिभाषित कौन सा कथन करता है?
उत्तर : प्रत्येक 18.6 साल में चंद्रमा की कक्षा में एक चक्रीय बदलाव
4- हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की कौन सी धारा दाम्पत्य अधिकारों की बहाली से संबंधित है?
उत्तर : धारा 9
5- जुरोंग रोवर (Zhurong Rover) अब तक _______ की सतह पर 509 मीटर की दुरी तय कर चूका है।
उत्तर : मंगल
6- भारत में ऑटो ईंधन बेचने के लिए प्राधिकरण किस कंपनी को प्रदान किया गया है?
उत्तर : रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), RBML सॉल्युशंस और मानव एग्रो इंडस्ट्रीज
7- अर्थ नेटवर्क्स '2020 इंडिया लाइटनिंग रिपोर्ट' के अनुसार कौन सा राज्य बिजली गिरने की सूचना देने वाले शीर्ष 5 है
उत्तर : तमिलनाडु, पश्चिमबंगाल, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक
8- किस भारतीय राज्य ने आने वाले 3 वर्षों में अगर की खेती (Agar Cultivation) से 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर : त्रिपुरा
9- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ______ के दायरे में आता है?
उत्तर : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
0 Comments:
Post a Comment