हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 13 JULY, 2021
1- "द लाइट ऑफ़ एशिया: द पोएम दैट डिफाइंड द बुद्धा" नामक एक नई पुस्तक कौन लेकर आया है?
उत्तर : जयराम रमेश
2- राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस हर प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर : 10 जुलाई
3- 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2021' किसने जीता है?
उत्तर : जैला अवंत-गार्डे
4- भूमि पांडुगा _______ द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार है।
उत्तर : कोया जनजाति
5- याक पर राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (NRCY) ने उच्च ऊंचाई वाले याक का बीमा करने के लिए_______ के साथ भागीदारी की है?
उत्तर : नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
6- यूके-भारत वित्तीय बाजार संवाद (FMD) ने किस तिथि को अपनी पहली वर्चुअल बैठक आयोजित की?
उत्तर : 8 जुलाई 2021
7- आकाश एक मध्यम श्रेणी की गतिशील ______ है।
उत्तर : सतह से हवा में मिसाइल
8- ऐटोलिको लैगून कहाँ स्थित है?
उत्तर : ग्रीस
9- चीनी संरक्षण अधिकारियों ने घोषणा की है कि चीन के विशाल पांडा की IUCN स्थिति को ______ में अपडेट कर दिया गया है।
उत्तर : संकटग्रस्त
10- अंटार्कटिक मेल्टवाटर झीलों की खोज किस अंतरिक्ष एजेंसी ने की है?
उत्तर : नासा
0 Comments:
Post a Comment