हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 02 JULY 2021
1- ITU के वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है?
उत्तर : 10 वां
2- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कवरेज (UIIC) का पंजीकृत कार्यालय कहाँ है?
उत्तर : चेन्नई
3- नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), अमिताभ कांत का नया विस्तारित कार्यकाल क्या है?
उत्तर : जून 2022
4- AFSPA "अशांत क्षेत्रों" में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए _____ को विशेष अधिकार प्रदान करता है।
उत्तर : भारतीय सशस्त्र बल
5- प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 30 जून
6- तमिलनाडु में कुडनकुलम संयंत्र के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी प्रदान कौन सी कंपनी कर रही है?
उत्तर : रोसाटॉम
7- हाल ही में खबरों में आया यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर : एम्स्टर्डम, नीदरलैंड्स
8- WHO द्वारा 2021 में मलेरिया मुक्त किस देश को घोषित किया गया है?
उत्तर : अल साल्वाडोर और चीन
9- आत्मानिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गई सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (PMFME) योजना का प्रधानमंत्री औपचारिककरण _____ को 1 वर्ष पूरा हुआ।
उत्तर : 29 जून 2021
10- अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर : 30 जून
0 Comments:
Post a Comment