Saturday, December 19, 2020

Current-Affair-In-Hindi-12-December

 

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12 दिसम्बर, 2020






1. शंघाई सहयोग संगठन के राजनयिकों के लिए फिल्म श्रृंखला शुरू करने के लिए भारत की पहल का क्या नाम है?

उत्तर – CinemaSCOpe



2. एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया ने किस देश की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 448 मिलियन अमरीकी डालर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की है?

उत्तर – उज्बेकिस्तान



3. यूरोपीय संघ (ईयू) के नेता किस वर्ष तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 55 प्रतिशत की कटौती करने के लिए सहमत हुए हैं?

उत्तर – 2030



4. अमेरिका की संघीय सरकार और राज्यों ने किस कंपनी के खिलाफ मुकद्दमा शुरू किया, जिस पर प्रतिस्पर्धा को खत्म करने का आरोप लगाया गया है?

उत्तर – फेसबुक



6. अग्नि सुरक्षा अनुमोदन के लिए एक ऑनलाइन तंत्र ‘Fire Safety COP’ को चालू करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है?

उत्तर – गुजरात



Back 


Next 















0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM