1. पहला विदेशी संप्रभु धन कोष (Sovereign Wealth Fund-SWF), जिसे वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया था, किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
2. किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% वाहन कर की छूट दी है?
उत्तर – तमिलनाडु
3. शेन वॉटसन, जिन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की, किस देश से हैं?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
4. किस ई-कॉमर्स कंपनी ने मोबाइल गेमिंग स्टार्ट-अप मेक मोचा का अधिग्रहण किया है?
उत्तर – फ्लिपकार्ट
5. किस रेसिंग ड्राइवर ने फॉर्मूला वन एमिलिया-रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट जीता है?
उत्तर – लुईस हैमिल्टन
0 Comments:
Post a Comment