Thursday, November 5, 2020

Hindi-Current-Affair-2-Nov-2020

 


1. जीएसटी मुआवजे के लिए 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 2 किश्त के रूप में कितनी राशि जारी की गई है?

उत्तर – 6000 करोड़ रुपये

 

2. किस भारतीय कंपनी को विमेंस टी20 चैलेंज 2020 के टाइटल स्पांसर के रूप में घोषित किया गया है?

उत्तरजियो

 

3. MSMEs के लिए आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य कितना है?

उत्तर – 3 लाख करोड़ रुपये

 

 

4. किस भारतीय राज्य द्वारा गरीब परिवारों और सार्वजनिक कार्यालयों के लिए मुफ्त इंटरनेट के लिए पहली परियोजना लांच की गयी है?

उत्तरकेरल

 

5. किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने फोर्टीफाईड चावल के वितरण की योजना लांच की है?

उत्तरछत्तीसगढ़

 

 

 

Back 

Next

0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM