Tuesday, April 21, 2020

hindi-current-affairs-14-april-2020



Q1. ‘एक्जिट फ्रॉम द लॉकडाउन’ भारत के किस उद्योग निकाय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट है?

Ans – CII

Q2. किस केंद्रीय मंत्रालय ने एक राष्ट्रव्यापी कॉल सेंटर शुरू किया है, जिसका उद्देश्य कृषि वस्तुओं के लिए मुक्त परिवहन सुनिश्चित करना है?

Ans – केंद्रीय कृषि मंत्रालय

Q3. जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को भोगापुरम में एक ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिली। यह स्थान किस राज्य में स्थित है?

Ans – आंध्र प्रदेश

Q4. अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और NIC द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किए गए डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर सिस्टम का नाम क्या है?

Ans – CollabCAD

Q5. ‘नियरबाई स्पॉट’ किस तकनीकी फर्म की एक पहल है, जो आवश्यक चीजों को बेचने वाले स्थानीय स्टोरों की जानकारी देती है?

Ans – गूगल


Back 

0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM