1. ‘टीम मास्क फोर्स’ नामक अभियान भारत के किस खेल महासंघ द्वारा शुरू किया गया है?
Ans – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
2. भारत की विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) नीति में किए गए संशोधन के संदर्भ में, किस देश की इकाई को केवल सरकारी मार्ग के तहत निवेश करना होगा?
Ans – भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले सभी देश
3. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने फाल्कन 9 रॉकेट के साथ अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मानव मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है?
Ans – नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
4. ‘राष्ट्रीय आईसीएच सूची’, जो सुर्ख़ियों में रही, किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है?
Ans – संस्कृति मंत्रालय
5. मैटरहॉर्न पर्वत, जो सुर्ख़ियों में था, किस महाद्वीप में स्थित है?
Ans – यूरोप
Back
Next
I found this post really helpful and attractive. Perhaps, this is one of my favourite blogs so far. I highly appreciate it. Keep up the good work.
ReplyDeleteMotorbike Rental in Da Nang city
Phong Nha Pioneer Travel
Thanks for your interest, please keep in touch for new updates
ReplyDelete