Current Affair 2019
Q 1. भारत ने किस शहर में सर्वप्रथम RT-PC मशीन स्थापित की गयी?
ANS – कलकत्ता
ANS – कलकत्ता
Q 2. अरुंधती योजना किस राज्य से सम्बंधित है?
ANS –असम
ANS –असम
Q 3. किस सैन्य इकाई को प्रेसिडेंट्स कलर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया?
ANS – इंडियन नेवल अकैडमी
Q 4. गोल्डन चेरियट ट्रेन के संचालन के लिए IRCTC ने किस राज्य के साथ समझौता किया है?
ANS – कर्नाटक
Q 5. किस देश ने वेस्ट बैंक में इसरायली बस्तियों का समर्थन किया है?
ANS – अमेरिका
Q 6. पेट्रोकेमिकल निवेश पर गठित पैनल के अध्यक्ष कौन हैं?
ANS – रजत भार्गव
ANS – रजत भार्गव
Q 7. केंद्र सरकार ने किस राज्य में बेस्ड हायनीट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल पर प्रतिबन्ध लगाया है?
ANS – मेघालय
ANS – मेघालय
Q 8. विश्व बाल दिवस 2019 की थीम क्या है?
ANS – Children of today, our keepers tomorrow
ANS – Children of today, our keepers tomorrow
Q 9. नासा के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के किस चन्द्रमा पर जलवाष्प की खोज की है?
ANS – यूरोपा
Q 10. PETA इंडिया ने पर्सन ऑफ़ द ईयर 2019 किसे चुना है?
ANS – विराट कोहली
ANS – विराट कोहली
0 Comments:
Post a Comment