Hello Friends ! Today we will read current-affair-29-april-2019
1.
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले
20 रुपये के नये नोट में कौन सा ऐतिहासिक स्थान चित्रित है?
ANS –
एलोरा गुफा
2. चीन और पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा के साथ सुरंगों के निर्माण के लिए किस रक्षा संगठन ने
NHPC के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये?
ANS –
भारतीय सेना
3. भवन निर्माण के लिए डिजाईन नीति तैयार के लिए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
ANS –
एम.के. शर्मा
4. रमा सेनगुप्ता पॉल का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
ANS –
पर्वतारोहण
5. भारतीय मूल के किस व्यक्ति ने जापान में पहली बार चुनाव जीता?
ANS –
पुराणिक योगेन्द्र
6. माइक्रोइंश्योरेंस फ्रेमवर्क की समीक्षा के लिए
IRDAI समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
ANS –
सुरेश माथुर
7. किस देश ने आधुनिक दासता नवोन्मेष फण्ड में 4
मिलियन पौंड के सहयोग के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है?
ANS –
ब्रिटेन
8. किस संगठन ने क़तर द्वारा विवादित एग्जिट वीजा सिस्टम समाप्त करने की घोषणा की?
ANS –
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
9. मेरा इंडिया अभियान के तहत किस वर्ष तक देश में मलेरिया के समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है?
ANS –
2030
10. सुर्ख़ियों में रहे अभिषेक वर्मा किस खेल से सम्बंधित हैं?
ANS –
निशानेबाजी
0 Comments:
Post a Comment