Hello Friends ! Today we will learn the current affair of 20 april 2019
1. किस देश ने रावण-1 नामक अपना प्रथम उपग्रह लांच किया है?
ANS –
श्रीलंका
2. नेपाल ने अपना प्रथम उपग्रह लांच किया, इस उपग्रह का नाम क्या है?
ANS –
नेपाली सैट-1
3. सुर्ख़ियों में रहा दुर्लभ “काकपो” तोता किस देश में पाया जाता है?
ANS –
न्यूजीलैंड
4. किस ग्रह के उपग्रह पर तरल मीथेन की मौजूदगी का पता चला है?
ANS –
शनी ग्रह
5. विश्व विरासत दिवस 2019 की थीम किया है?
ANS –
ग्रामीण परिदृश्य
6. स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का गुडविल एम्बेसडर किसे चुना गया है?
ANS –
मिताली राज
7. किस देश के वैज्ञानिकों ने मरीज़ की जैव सामग्री से विश्व के पहले 3डी ह्रदय का निर्माण किया?
ANS –
इजराइल
8. लर्निंग कॉइन सुर्ख़ियों में रहा, इसे किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने लांच किया है?
ANS –
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक
9. किस मिशन के द्वारा पृथ्वी की तरह के ग्रह HD21749c की खोज की गयी?
ANS –
TESS मिशन
10. कल्पना की श्रेणी में किसे पुलित्ज़र पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
ANS –
रिचर्ड पावर्स
0 Comments:
Post a Comment