Current Affair OCT-6-2018

Current affair 6-Oct-2018

Q.11  पेट्रोलियम मंत्री ने  वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु एक पहल आरंभ की है, जिसका नाम है?
(a) स्टैट
(b) पेट्रोजेम
(c) पेट्रोपॉवर
(d) इनमे से कोई नही
       
Q.12   किन 2 व्यक्तियों ने वर्ष 2018 का चिकित्‍सा का नोबेल जीता है?
(a) डेविड विल्स - एडम फिन
(b) अलेक्स लीन - मारिया सफा
(c) जेम्‍स एलिसन - तासुकु होंजो
(d) हूजो किम - समरोन पूज
       
Q.13   कौन चायबागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
     
Q.14   01 अक्टूबर 2018 (सोमवार) को विश्व आवास दिवस मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 1986 से
(b) वर्ष 1999 से
(c) वर्ष 1960 से
(d) वर्ष 1997 से
     
Q.15  किस खिलाड़ी ने  8.20 मीटर की छलांग लगाकर लम्बी कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(a) आशीष शर्मा
(b) दुर्गेश गुप्ता
(c) केशव माथुर
(d) मुरली श्रीशंकर
     
Q.16  भारत ने एशिया कप 2018 का ख़िताब जीता है, बताइए भारत अब तक कितनी बार यह ख़िताब जीत चूका है?
(a) 3 बार
(b) 7 बार
(c) 5 बार
(d) 9 बार

Q.17 किन 2 व्यक्तियों को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान “चैंपियंस ऑफ द अर्थ” से सम्मानित किया गया है?

(a) नरेंद्र मोदी - सी जिनपिंग
(b) नरेंद्र मोदी - इमैनुएल मैक्रों
(c) इमरान खान - स्कॉट मोर्रिसन
(d) इमरान खान - शेख हसीना


Q.18  किस देश ने  दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफल परीक्षण किया है?

(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी

Q.19  प्रशिद व्यक्तित्व ‘जसदेव सिंह’ का निधन हुआ है, वह थे?

(a) कमेंटेटर
(b) गायक
(c) अभिनेता
(d) पूर्व मुख्यमंत्री

Q.20  किस राज्य की सरकार ने  ‘नीलकुरिंजी’ नामक पौधे के संरक्षण की घोषणा की है?

(a) पंजाब
(b) मणिपुर
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

Read More.................

6 comments:

JOIN US ON TELEGRAM