Current Affair 7-Oct-2018
Q.21 : किस क्रिकेट टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2018 का ख़िताब जीता है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Q.22 : आम की किस किस्म को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) लंगरा
(b) चौसा
(c) दशहरी
(d) अल्फोंसो
Q.23 : किस भारतीय शहर में एशिया का प्रथम डॉल्फिन रिसर्च सेंटर बनाने की घोषणा की गयी है?
(a) रांची (झारखण्ड)
(b) अजमेर (राजस्थान)
(c) जलगाँव (महाराष्ट्र)
(d) पटना (बिहार)
Q.24 : भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ‘जेआईएमईएक्स18’ शुरू किया है?
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) श्रीलंका
(d) सऊदी अरब
Q.25 : भारतीय वायुसेना ने 08 अक्टूबर 2018 को कौनसा वायु सेना दिवस मनाया?
(a) 86वां
(b) 73वां
(c) 97वां
(d) 46वां
Q.26 : किन 2 व्यक्तियों ने अर्थशास्त्र श्रेणी में नोबेल पुरस्कार जीता है?
(a) विलियम डी नॉर्डहॉस - पॉल एम रोमर
(b) जेम्स मॉर्गन - फूजी केयास
(c) फेनी होलैंड - रेमंडो ब्रेथवेट
(d) विलियम डी नॉर्डहॉस - अलेक्स जॉय
Q.27 : 2 व्यक्तियों को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है, जो है?
(a) डेनिस मुकवेगे - नादिया मुराद
(b) सेलदम जोन्स - चेरी फिजा
(c) मुबीना खान - बिन टॉम
(d) जो पीटरसन - जु स्टोनमेन
Q.28 : किस भारतीय मूल की महिला को अमेरिकी परमाणु विभाग की प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) शीला पांडे
(b) रीता बरनवाल
(c) कोमल चौधरी
(d) दीपिका जोशी
Q.29 : कौन टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने है?
(a) मयंक अग्रवाल
(b) शुभमन गिल
(c) पृथ्वी शॉ
(d) शिवम् मावी
Q.30 : कौन व्यक्ति ICICI बैंक के नये एमडी और सीईओ नियुक्त किये गये है?
(a) रामनाथ त्रिवेदी
(b) अशोक माथुर
(c) दीपेश सिंह
(d) संदीप बक्शी
Read More.........................
Well done sir
ReplyDeleteThanks for your appreciation
ReplyDeletegood question
ReplyDeleteNice
ReplyDelete