Tuesday, July 27, 2021

Current-affair-in-Hindi-27-July-2021

 

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 JULY, 2021



1- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) पुरे देश में प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर : 23 जुलाई 

2- ओलंपिक खेलों में एकल पुरुष मैच जीतने वाले तीसरे, भारतीय टेनिस खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
उत्तर : सुमित नागल 

3- लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 165वीं जयंती किस तिथि को मनाई गई?
उत्तर : 23 जुलाई 2021 

4- आईएनएस तबर (INS Tabar) भारतीय नौसेना के _______ युद्ध-पोत का तीसरा हैं। 
उत्तर : तलवार वर्ग 

5- पहली बार, भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस 10 कंटेनरों में 200 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) को ________ तक पहुंचाएगी?
उत्तर : बांग्लादेश 

6- असम मंत्रिमंडल ने घोषणा की कि अब से गांव बुरास को ______ कहा जाएगा। 
उत्तर : गांव प्रधान 

7- आईएनएस ऐरावत (INS AIRAVAT) किस वर्ग से संबंधित है?
उत्तर : शार्दुल वर्ग 

8- 24 जुलाई 2021 को टोक्यो 2020 ओलंपिक में 49 किग्रा वर्ग भारोत्तोलन में किसने रजत पदक जीता है?
उत्तर : सैखोम मीराबाई चानू 

9- नोरोवायरस, जिसे कभी-कभी ______ कहा जाता है, गैस्ट्रोएंटेराइटिस का सबसे आम कारण है। 
उत्तर : विंटर वोमिटींग बग 

10- 22 जुलाई को, यूनाइटेड किंगडम का CSG 2021, जिसका नेतृत्व ______ एयरक्राफ्ट कैरियर कर रहा है, भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। 
उत्तर : HMS क्वीन एलिजाबेथ 

11- ओलंपिक में टेनिस एकल मैच जितने वाला तीसरा भारतीय कौन बना?
उत्तर : सुमित नागल 

12- भारत में कंपनी अधिनियम, 2013 को कौन सा मंत्रालय लागू कर रहा है?
उत्तर : कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय 

13- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक कौन सा है?
उत्तर : विदेशी मुद्रा संपत्ति 

14- यूरोपा क्लिपर मिशन (Europa Cliper Mission) के लिए लॉन्च सेवाएं प्रदान करने के लिए नासा द्वारा किस अंतरिक्ष एजेंसी का चयन किया गया है?
उत्तर : स्पेसएक्स 

15- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, 2019-20 में बेरोजगारी दर क्या है?
उत्तर : 4.8 प्रतिशत 



0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM