Hello Friends ! Today we will read current-affair-16-June-2019 in Hindi.You find Latest current affair objectives questions here
1.
विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है?
ANS –
14 जून
2. किस राज्य सरकार ने भवन निर्माण योजना को स्वीकृति देने के लिए ऑनलाइन सुविधा लांच की?
ANS –
कर्नाटक
3. पझविला रामेसन का निधन हुआ, वे किस राज्य के कवि थे?
ANS –
केरल
4. भारत सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा एक्ट के तहत योगदान दर को 6.5% से कम करके कितना किया?
ANS –
4%
5. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय ने किन दो केन्द्रीय मंत्रियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है?
ANS –
निर्मला सीतारमण तथा सुब्रमण्यम जयशंकर
6. भारत में एलपीजी मार्केटिंग के मौजूदा मार्केटिंग स्ट्रक्चर की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया है?
ANS –
किरीट पारिख
7. केन्द्रीय कैबिनेट ने ओबीसी उप-वर्गीकरण के लिए समिति की अवधि को दो माह तक बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है, इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
ANS –
जस्टिस (रिटायर्ड) जी. रोहिणी
8.
किस देश के राष्ट्रपति को किर्गिजस्तान का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया?
ANS –
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
9. किम्बरले प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम का मौजूदा अध्यक्ष कौन सा देश है?
ANS –
भारत
10. बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की, वे किस देश से हैं?
ANS –
मलेशिया
0 Comments:
Post a Comment