Saturday, January 5, 2019

Current Affair 4-Jan-2018


1. हाल ही में कौन सा भारतीय गेंदबाज़ 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने? 
Ans– – जसप्रीत बुमराह भारत के तेज़ गेंदब

2. हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने बैंक ऑफ़ बड़ोदा के साथ किन दो बैंकों के विलय को मंज़ूरी दी? 
Ans– – विजया बैंक और देना बैंक

3. नालसा का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया? 
Ans– – जस्टिस ए.के सिकरी

4. हाल ही में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग के पुनरुत्थान के लिए किसकी अध्यक्षता में RBI पैनल का गठन किया गया है? 
Ans– – यू.के. सिन्हा

5. कृषक बन्धु योजना को हाल ही किस राज्य ने लांच किया?
 Ans– – पश्चिम बंगाल

6. हाल ही में किस यूरोपीय देश ने “GAFA” नामक कर शुरू किया? 
Ans– फ्रांस

GAFA- GAFA is a type of tax witch is applied on Digital  services.

7. 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है? 
Ans– – जालंधर

8. केन्द्रीय कैबिनेट ने व्यापार संगठनों को मान्यता देने के लिए किस अधिनियम में संशोधन को स्वीकृति दी? 
Ans– – व्यापार संघ अधिनियम, 1926

9. हाल ही में किस देश ने चन्द्रमा के दूरस्थ भाग पर स्पेसक्राफ्ट उतारा?
 Ans– – चीन

10. साहित्य में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए कवि सम्राट उपेन्द्र भांजा राष्ट्रीय अवार्ड किसे प्रदान किया गया? 
Ans– – प्रोफेसर मनोज दास

0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM